Breaking News

इमाम हुसैन ने शांति, एकता व इंसानियत का संदेश दिया – गोपाल मोहन


मुस्लिम समाज ने किया गोपाल मोहन शर्मा को सम्मानित
इन्तिजार अहमद खान
बकेवर इटावा। मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित सजेरी के जुलूस के आयोजन में मुख्य अतिथि गोपाल मोहन शर्मा भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सहसंयोजक भाजपा सदस्यता अभियान विभाग को पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया।
इससे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन।शर्मा ने सजेरी के सम्मुख पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात श्री शर्मा ने कहा की पीर पैगंबर मोहम्मद साहब ने वर्ष 570 से लेकर वर्ष 632 तक हिंदू मुसलमान की एकता और अखंडता के लिए प्रचार प्रसार किया। उनके ही नवासे इमाम हुसैन इब्ने अली ने मदीना में रहते हुए सच्चे इस्लाम का प्रचार किया जिसके माध्यम से उन्होंने शांति एकता अखंडता धर्म दया और क्षमा के माध्यम से इस्लाम धर्म के लिए कार्य किया, परंतु यजीद को इस प्रकार के धार्मिक इस्लाम का प्रचार करना नागवार गुजरता था। कर्बला में 72 साथियों के साथ यजीद की बड़ी सेना ने उन्हें घेरकर शहीद कर दिया। इस दौरान इमाम हुसैन ने अपने धर्म के प्रचार प्रसार और इबादत के लिए भारत की धरती पर जाने की भी इच्छा जाहिर की परंतु यजीद ने उनके हर प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। श्री शर्मा ने कहा की सभी धर्म मिलकर मानव समाज की रक्षा करते हुए संविधान का ठीक से अनुसरण करें। इस अवसर पर  गुफरान खान, मोहम्मद जीशान, अफजल, अबरार, भाई हसन, आशिक खान, राशिद खान, इस्लाम खान, इकबाल खान, राजू पठान, बारिश, पप्पू, इदरीस, फुरकान, मौसम यासीन, सद्दाम सुफियान,अनीस हाफिज, शाहिद बब्बा ,शरीफ ,शकील सगीर अहमद, जुनैद खान इशरत खान ल्ल्प, आमिर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close