उरूवा प्रयागराज। ब्लाक प्रमुख उरूवा के खिलाफ प्रधानों के पक्ष में उतरे प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश द्विवेदी।
ब्लाक प्रमुख उरूवा पंचायत विकास और प्रधानों के कार्य में टांग नहीं अड़ाए- राजेश द्विवेदी
प्रयागराज। उरूवा में अखिल भारतीय ग्राम संगठन उरुवा ब्लाक के प्रधानों की मांग पर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में बैठक कर बेवजह दखल पर प्रमुख उरुवा को खुली चुनौती दी। प्रमुख उरूवा पंचायत विकास और प्रधानों के कार्य में टांग नहीं अड़ाए वरना प्रधान संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संगठन ने ब्लॉक के अधिकारियों को भी पंचायत विकास में सहयोग करने के लिए चेताया।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के यमुनापार प्रभारी अनिल कुमार शुक्ल ने प्रधानों के कार्य में जबरन दखल देने पर प्रमुख के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा उरुवा प्रमुख क्षेत्र पंचायत का कार्य देखें पंचायत विकास में रोड़ा ना बने।उरुवा प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी प्रमुख के कारनामे से बेहद गुस्से में दिखे उन्होंने मंच से प्रमुख को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से पंचायतों में किसी भी तरह की दखल बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि प्रमुख अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो प्रधान संघ हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। श्री द्विवेदी ने कहा प्रमुख द्वारा प्रधानों पर सामानों की आपूर्ति के लिए मनचाही एजेंसी का दबाव बनाया जा रहा है जो सरासर गलत है कोई भी प्रधान अपनी मर्जी से एजेंसी करेगा जहां से वह गुणवत्ता पर सामान की खरीद कर सकेगा। यह मुद्दा बैठक में सबसे तेज चर्चित रहा।खण्ड विकास अधिकारी उरुवा सपना अवस्थी के साथ ब्लॉक महकमे के अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों के बीच दिक्कतों को लेकर सीधा संवाद कराकर प्रत्येक प्रधानों की समस्या को सूचीबद्ध किया गया है।अध्यक्ष ने प्रधानों से कहा वह अपनी समस्या सीधे संगठन पदाधिकारियों के समक्ष रखें,इनका निवारण तत्काल कराया जाएगा।यदि ब्लॉक महकमा किसी के दबाव में आकर प्रधानों की बात को अनसुनी करते हैं तो यह मुद्दा जिले के शीर्ष अधिकारियों के यहां उठाया जाएगा।बता दें कि चौकी के प्रधान फतेहबहादुर ने शिकायत दर्ज कराई की ब्लॉक पुराने प्रधान को तरजीह देता है और उनकी सहमति पर कार्य हो रहा है।रैपुरा के प्रधान ने न्याय पंचायत के सात गांवों के अभी तक खाते नही खुलने का मुद्दा उठाया।कहा कि महीनों से विकास कार्य ठप पड़ा है और ब्लॉक अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नही हैं।तरवाई के प्रधान विमल सोनकर ने पूर्व प्रधान के फर्जीवाड़े का मामला उठाते हुए कहा कि करे कोई,भरे कोई।पूर्व प्रधान की लूट की वजह से विकास कार्य ठप पड़ा है।प्रधान को जनता के सवालों का सामना करना पड़ता है। मौके पर प्रधान ज्ञान चन्द मिश्र,अनिल यादव,केशव प्रसाद, पकरी प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय, पट्टीनाथ राय के संदीप मिश्र सहित कई प्रधान मौजूद रहे।