एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया
नई दिल्ली:- (मोमना बेगम) एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डीवीसी जा सकते हैं कर्मचारी।
बीते दिनों दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि तीनों दिल्ली नगर निगम में 26 वर्षों से काम करने वाले डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स डीवीसी कर्मचारियों को दिल्ली नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। कोविड-19 के दौरान दिल्ली की जनता को हमारी सबसे ज्यादा आवश्यकता है और लगातार 26 वर्षों से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, पीलिया, हैजा जैसी भयंकर बीमारियों के बीच इत्यादि कई कार्यो को कराए जाने के बावजूद बिना किसी संवैधानिक पद के कार्य करवाया जा रहा है।
यूनियन पदाधिकारियों द्वारा कई बार मौखिक और लिखित पत्राचार के बावजूद निगम प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही नतीजतन कर्मचारियों में भयंकर रोष व्याप्त है, उसमें बताया गया कि डीवीसी कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में आ चुका है नाही निगम तनख्वा बढ़ाने की बात करता है और ना ही पद देने की, कर्मचारियों के बच्चों का भविष्य तक अंधकार में दिखाई देता है उन्होंने बताया कि परिवार भुखमरी का शिकार हो रहा है कर्जा लेकर घर चलाने को मजबूर है। इस विषय पर प्रशासनिक संवेदनशीलता व घोर लापरवाही के चलते कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है,
ज्ञापन के माध्यम से यूनियन ने कहा कि हमारी यूनियन की उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली के पदाधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर प्रशिक्षण के कर्मचारी विरोधी रवैए के खिलाफ तय किया यदि एक माह में हमारे भविष्य को लेकर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो डीवीसी कर्मचारी तीनों दिल्ली नगर निगम में एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर दिल्ली के समक्ष रोष प्रदर्शन का निर्णय किया गया है।
सभा को प्रदेश स्तर के यूनियन के नेता गण संबोधित करेंगे जल्दी प्रदर्शन की ओर अनिश्चितकालीन हड़ताल की तिथि तय की जाएगी।




