Breaking News
एक पेड़ मां के नाम: धरती माँ को हरा भरा बनाने का संकल्प



आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में एक पेड़ मां के नाम लगाओ अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष पूरा करने का जिम्मा उठाया है। इसी पहल को लेकर वन विभाग की टीम नें आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद पहुंचकर लेबर रूम में गर्भबती महिलाओं को शिशु के जन्म को लेकर एक पौधा और प्रशास्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। ये सम्मान समारोह लेबर रूम में डॉक्टर अलीम अंसारी नर्स आशा चरण और पूजा मिश्रा की मौजूदगी में हुआ इस मौके पर वन दरोगा राकेश तिवारी,
हीरालाल माली, मुरारी लाल माली, सनी यादव माली,वनरक्षक अनुराग यादव, शोएब खान आदि लोग मौजूद रहे।