एडिशनल सीएमओ रंजन गौतम ने सरकारी आवास को कराया कब्जा मुक्त
![](https://mindianews.com/wp-content/uploads/2025/01/10002275104719492096293102423-1024x576.jpg)
![](https://mindianews.com/wp-content/uploads/2025/01/10002275063877842485671936244-1024x576.jpg)
आसिफ राजा ब्यूरो चीफ़
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शमशाबाद की शिकायत पर अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी रंजन गौतम ने ताला तुड़बा कर आवास को कराया कब्जा मुक्त
इसे स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की लापरवाही कहें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर शिव प्रकाश और उनकी पत्नी सुनीता दिवाकर का 2 वर्ष पूर्व दूसरे जनपद में स्थानांतरण हो गया था स्थानांतरण के बावजूद भी उनका यहां सरकारी आवास पर कब्जा था बताते हैं कि सरकारी आवास जिसमें पूर्व चिकित्सक निवास कर रहे थे स्थानांतरण के बाद भी रहते रहे और खाली करके चले गए औ ताला लगा कर चावी नही दी वही चार्ज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी आवासों के लिए भटकना पड़ रहा था मजबूरन उन्हें किराए के मकान में रहना पड़ रहा था बताते हैं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शमशाबाद डॉक्टर सरवर इकबाल द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत कर सरकारी आवास जिसे कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई थी आखिरकार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शमशाबाद की मेहनत रंग लाई और सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रंजन गौतम अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद आधमके और मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जिस आवास पर पूर्व चिकित्सक का कब्जा था वीडियो ग्राफी करते हुए ताला तुड़वाकर जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सौंप दी