कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरी ओम वाल्मीकि की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

इटावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रशांत तिवारी ने हरि ओम बाल्मिकी की हत्या के विरोध में महेरा चुंगी चौराहा से बाल्मिकी मंदिर तक कैंडल मार्च निकाल के सरकार का विरोध किया एवं तिवारी ने कहा कि हरिओम बाल्मिकी की जघन्य हत्या जो कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस लिए कर दी गई क्यों की वो लगातार वो राहुल गांधी जिंदाबाद करता रहा ओर हिंसक भीड़ कहती रही हम बाबा वाले हे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हुई सरकार द्वारा इन लोगों को बचाने का पुण्य प्रयास किया जा रहा है हम सरकार का विरोध करते है
तिवारी ने कल हुई लखनऊ की रैली को लेकर कहा
चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की घटना हुई है, हरियाणा के सीनियर दलित IPS अफसर ने अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर ली। अपने नोट में उन्होंने जातिगत प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। रायबरेली में दलित युवक की हत्या हुई है। इन सब घटनाओं पर भी मायावती गरज सकती थीं। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की मगर आलोचना के तेवर समीक्षा के थे। इस से साबित है भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हे
प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित शोषित वंचित व महिलाओं पर लगातार देश में अत्याचार हो रहे हे सबसे अधिक
सरकार हर स्तर पर विभल हे
जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों का अपमान किया जा रहा हे दलित समाज का शोषण हो रहा हे
जिला महा सचिव अंबुज त्रिपाठी ने कहा शासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार अत्याचार डराने का काम किया जा रहा हे पर हम राहुल के सिपाही है डरने वाले नहीं हे
विरोध प्रदर्शन में प्रशांत तिवारी पीसीसी सदस्य वाचस्पति द्विवेदी सतीश नागर सतीश शाक्य अंबुज त्रिपाठी अनुराग करण अखिलेश पाल
दीपक मिश्रा मनोज तिवारी ब्रजेश मिश्रा मनोज तिवारी अविनाश तिवारी राम जी गुप्ता रोहित दुबे शिखर पांडे तमाम कार्यकर्ता रहे