काशी राजघराने में रार : राजकुमारी विष्णुप्रिया ने मोदी-योगी से लगायी गुहार, कहा- अब भीख मांगने के सिवा कोई चारा नहीं
वाराणसी। काशीराज परंपरा में संपत्ति को लेकर दरार काफी बढ़ चुकी है। काशीराज परिवार के सदस्य अनंत नारायण सिंह और उनकी बहनें महराज कुमारी विष्णु प्रिया, हर प्रिया और कृष्ण प्रिया के बीच खटास बढ़ चुकी है। ये सभी बहनें आज भी रामनगर किले में ही निवास करती हैं, जबकि भाई और राज परिवार के सदस्य अनंत नारायण सिंह के मुताबिक इन्हें पर्याप्त संपत्तियां दी जा चुकी हैं। तत्काल रामनगर किले से निकल जाना चाहिए। काशी नरेश की 2000 में मौत के बाद से यह रार शुरू है।
महाराजकुमारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
संपत्ति के मामले में हेरफेर को लेकर रविवार को काशीनरेश की पुत्री महाराजकुमारी विष्णुप्रिया ने नदेसर स्थित मिंट हाउस में दोपहर 2 बजे से प्रेस-कांफ्रेंस किया, जिसमें महाराजकुमारी विष्णुप्रिया ने बताया कि उनके पिता काशिराज विभूति नारायण सिंह ने संपत्तियों में बराबर की हिस्सेदारी की थी। जो संपत्तियां उन्हें विरासत में मिली उसे हमारी सहमति के बेचना नियम के विरूद्ध है।
भीख मांगने के सिवा कोई चारा नहीं
महाराजकुमारी विष्णुप्रिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिता बताते हुए मांग की है कि वे भी उनकी बेटी के समान हैं और बेटी को न्याय दिलायें, अन्यथा अब उनके पास भीख मांगने के सिवा कोई और चारा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मालिक हैं और मालिक पिता के समान होता है। मैं दोनों को पिता मानते हुए कहती हूं कि मेरे पास अब कोई चारा नहीं है। मुझे न्याय दिलाया जाए।