कैंट जीआरपी अलर्ट मूड पर, चलाया सघन सर्च ऑपरेशन

वाराणसी।दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकी ब्लास्ट की घटना के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में, बुधवार को राजकीय रेल पुलिस ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक व्यापक और सघन चेकिंग अभियान चलाया।

जीआरपी कैंट निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में हमराही फोर्स ने स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण और अति संवेदनशील स्थानों पर गहनता से तलाशी ली।

सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर:
जीआरपी ने विशेष रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया, जहाँ संदिग्ध तत्वों के छिपने या विस्फोटक रखने की आशंका हो सकती है:
पार्सल घर:
विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री की जांच के लिए हर पार्सल की स्कैनिंग।
यात्री प्रतीक्षालय,आरक्षण हॉल और टिकट काउंटर, यात्रियों के सामान और गतिविधियों की बारीकी से निगरानी की।
फुट ओवर ब्रिज (FOB) और प्लेटफॉर्म: भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान।
सर्कुलेटिंग एरिया:. प्रवेश और निकास द्वारों पर गहनता से जांच।
बड़ी सफलता:
कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला गहन चेकिंग के बावजूद, जीआरपी टीम ने बताया कि स्टेशन परिसर में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला, जिससे स्टेशन की सुरक्षा पर वर्तमान में कोई तात्कालिक खतरा नहीं दिखा। यह अभियान पूरी तरह से कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।
जीआरपी निरीक्षक रजोल नागर ने बताया, ” हम किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाते हैं और चलते रहेंगे ताकि स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था अभेद बनी रहे और असामाजिक तत्व यहाँ पैर न जमा सकें।”
यह अभियान स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि वाराणसी कैंट राजकीय रेलवे पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सतर्क रहती हैं।



