कैंट स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई 48 बोतल अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। रेलवे पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी०, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा, और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात महोदय के सख्त आदेशों के तहत, रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी और अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। आपको बताते चले कि इस अभियान के तहत, प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के कुशल निर्देशन में, उ•नि• राजबहादुर मय हमराह (हे•का• रामपाल यादव, हे•कां• धर्मेंद्र यादव थाना जीआरपी कैण्ट , RPF/BSB के हेड कांस्टेबल प्रमोद राय तथा CIB/BSB के का• सतीश यादव की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन कैन्ट वाराणसी पर सघन चेकिंग कर रहे थे।
चोरी की आशंका पर हुई गिरफ्तारी
चेकिंग के दौरान, टीम ने प्लेटफार्म नं• एक पर नाम पट्ठीका के पास काशी साईड एक संदिग्ध व्यक्ति को खड़ा देखा। पुलिस को अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति अचानक सकपका गया और भागने की कोशिश की। अपराध की आशंका होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उसे पकड़ कर तलाशी लेने पर उसके बैग से कुल 48 बोतल विस्की बरामद हुई। तस्कर को समय करीब डेढ़ बजे बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी का विवरण
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम संस्कार कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह, निवासी रामजी चक थाना दीघा, जिला पटना (बिहार), उम्र करीब 19 वर्ष बताया। पकड़ी गयी शराब लगभग 5,760 रूपये कीमत कि बताई जा रही है
आगे की कार्यवाही
बरामदगी के आधार पर, अभियुक्त संस्कार कुमार के खिलाफ थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी पर मु0अ0स0 349/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है और नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में जी•आर•पी• प्रभारी रजोल नागर,उ•नि• राजबहादुर,हे•का• रामपाल यादव,हे•का• धर्मेंद्र यादव,हे•कां• प्रमोद राय आरपीएफ,कां• सतीश यादव सीआईबी शामिल रहे।
रेलवे स्टेशन पर अपराधों और अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण सफलता है, जो रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



