कैंप लगाकर किया आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों का कोविड टीकाकरण
आसिफ़ राजा फर्रुखाबाद
शमशाबाद फर्रुखाबाद। प्राथमिक विद्यालय बैजू नगला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया इस मौके पर प्रधान पति तथा सचिब ने सभी ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कोविड-19 जैसी महामारी से बचने एबं सुरक्षित रहने के लिए सरकार की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से जुड़ना अति आवश्यक इस लिये बैक्सीनेशन की प्रक्रिया से जुड़े सुरक्षित रहे जानकारी के अनुसार सरकार आम लोगों को कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह जगह कैंप का आयोजन कर वैक्सीनेशन का कस्ती करा रही है जो एक सुखद भविष्य की मिसाल है हालांकि सरकार के इन प्रयासों को प्रशासनिक स्तर पर कराया जा रहा है और जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है इसी कड़ी में विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम बैजू नगला खिंन मिनी के प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया लक्ष्य के अनुरूप 80 लोगों का वैक्सीनेशन कराए जाने के सापेक्ष अपराहन के वक्त लगभग आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लगभग 60 ग्रामीणों को इस प्रक्रिया से जोड़ा जा चुका था।
इस मौके पर प्रधान पति रूपेश कुमार तथा सचिव अरुण कुमार फौजी ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के फायदे बताते हुए कहा सरकार के इस कार्यक्रम से जुड़ लोग कोविड-19 के खतरों से सुरक्षित रहें ग्रामीण निशुल्क सरकार की इस बैक्सीनेशन प्रक्रिया से जुड़ कर खुद को कोविड-19 से सुरक्षित बनाने का प्रयास करें और अधिकाधिक संख्या में वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन लगवाएं उन्होंने वैक्सिंग के और भी तमाम फायदों को बताते हुए कहा आगामी दिनों में वैक्सीनेशन रिपोर्ट आवश्यक कार्य के दौरान काम आ सकती है जिसमें तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं संरक्षित हैं किसी भी वक्त योजनाओं के सापेक्ष वैक्सीनेशन कार्ड की अनिवार्यता निजी कार्यो में आड़े आ सकती है इस लिये बैक्सीनेशन की प्रक्रिया से खुद भी जुड़े औरो की भी प्रेरित करे इस मौके पर ग्राम प्रधान पति रूपेश कुमार प्रधान सचिव अरुण कुमार फौजी एएनएम प्रीति सी एच ओ रंजीत कुमार तथा गांव के कई सभारन्त लोग लोग मौजूद रहे।