गंगा बांध संघर्ष मोर्चा का धरना प्रदर्शन जारी, समाजवादी पार्टी ने दिया समर्थन

फर्रुखाबाद।गंगा बांध संघर्ष मोर्चा द्वारा बांध समस्या के समाधान की मांग को लेकर दिनांक 26 अक्टूबर से जारी धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल आज भी लगातार जारी है। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आंदोलनकारी डटे हुए हैं।
आज धरना स्थल पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नदीम अहमद फारूकी ने अपने साथियों संग आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने गंगा बांध संघर्ष मोर्चा के नेतृत्वकर्ता रामकुमार राठौर एवं राजपाल यादव सहित उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि“हर रास्ते का निष्कर्ष संघर्ष करने से ही आता है।”
फारूकी ने गंगा बांध समस्या के समाधान तक ग्रामीणों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक श्रीवास्तव, इमरान खां, साजेव खां, मेराज आलम, अब्दुल्ला आदि उपस्थित रहे।



