गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर आयोजित होगा सीएम आरोगय स्वास्थ्य मेला
वाराणसी। शासन की मंशा के अनुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन इस बार रविवार की जगह शनिवार को गरीब कल्याण दिवस के दिन आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में मरीजों की नि:शुल्क जाँच और जरूरी दवाएं भी दी जायेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने कहा कि अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य की ओर से निर्देशित किया गया है कि इस बार 26 सितम्बर को आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला 25 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण दिवस के उपलक्ष्य में यह बदलाव किया गया है । तीन अक्टूबर (रविवार) से आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन पूर्व की भांति ही रविवार को होगा। इसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण और कोविड टीकाकारण भी किया जाएगा।