घाटों पर दीप प्रज्वलित कर गंगा महोत्सव मनाएगा गंगा समग्र
अखलाक अहमद
वाराणसी। राजातालाब। गंगा महोत्सव के अवसर पर वाराणसी के शूलटंकेश्वर घाट, मारकंडेय महादेव घाट और मां वरुणा के रामेश्वर घाट के तट पर आगामी चार नवंबर को दीप प्रज्वलित कर गंगा महोत्सव मनाए जाने का निश्चय गंगा समग्र की जिला इकाई की बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। बैठक स्थानीय राजा तालाब स्थित केपीएस लान में जिला संयोजक धर्मेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए गंगा समग्र के सह प्रांत संयोजक दिवाकर ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में माह फरवरी में प्रस्तावित कार्यकर्ता महासंगम की तैयारी में जुट जाएं।उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा किया कि संगठन के 15 आयाम प्रमुख और खंड संयोजक संगठन संरचना के अनुरूप टोली का संगठन 15 नवंबर तक अवश्य पूर्ण कर लें।बैठक में प्रमुख रूप से गंगा भाग संयोजक चंद्र प्रकाश, जैविक कृषि आयाम के प्रांतीय प्रमुख रणदीप सिंह, गंगा वाहिनी आयाम प्रमुख धीरेंद्र यादव, हरहुआ खंड संयोजक जयप्रकाश दुबे, सेवापुरी खंड के संयोजक रामाश्रय मौर्य और रामाश्रय पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।