चुनाव में खलल डाला तो लगेगा गुण्डा एक्टः अनिरूद्ध सिंह
चंदौली ब्यूरो
सकलडीहा। विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को लेकर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह ने सर्किल क्षेत्र के पुलिस अफसरों व थाना प्रभारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों द्वारा चुनाव के मद्देनजर अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लिया। कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें। इस कार्य में स्थानीय प्रबुद्धजनों व आमजनों से सहयोग लें। पुलिस की उम्दा छवि को जनता के बीच प्रस्तुत करें, ताकि लोगों का भरोसा पुलिस व पुलिसिंग को लेकर बढ़े। साथ ही अपराधियों व अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती के साथ पेश आने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीओ अनिरुद्ध सिंह ने पुलिस अफसरों को हिस्ट्रीशीटर और आवंछनीय तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने को लेकर आयोग सख्त है। इसको लेकर अर्ध्य सैनिक बल की पर्याप्त सुरक्षा बल दो माह पूर्व डेरा जमा लिया है। सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों बर्नेवल बूथ चिहिन्त किया गया है। जहां शांति पूर्ण मतदान कराना पुलिस के लिये चुनौती है। इसे लेकर सीओ अनिरूद्ध सिंह ने सकलडीहा सर्किल के धानापुर, चहनियां, कंदवा, धीना, बलुआ और सकलडीहा थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक किया। इस दौरान चुनाव में खलल डालने वाले को चिन्हित कर गुंडा एक्ट में पाबंद करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गांवों छोटी छोटी बातों को लेकर हो रहे विवाद को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। हर हाल में क्राइम कंट्रोल बनाये रखने का निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को चेताया कि क्षेत्र में भ्रमण कर रूट मार्च तैयार कर ले। थाने में बैठकर खानापूर्ति करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। अंत में अपराध और अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के बारे में समीक्षा किया। इस मौके पर कोतवाल विनोद मिश्रा, बलुआ एसओ मिथिलेश तिवारी,धानापुर सतेन्द्र विक्रम सिंह, धीना एसओ अजीत सिंह, कंदवा हरिश्चन्द्र चौकी प्रभारी भूपेश चन्द्र कुशवाहा, भैरोनाथ यादव, शिवमणि त्रिपाठी, जयप्रकाश यादव, अवध बिहारी, राजेश, मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।