जायंट्स ग्रुप सहेली ने लगाया निःशुल्क धर्मार्थ स्वास्थ्य शिविर

-डा. शिवराज सिंह ने मरीजों का चेकअप कर फ्री दवा वितरित की
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। जायंट्स सेवा समर्पण सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन जायंट्स ग्रुप ऑफ़ इटावा सहेली ने धर्म नगर काशीराम कालोनी में निःशुल्क धर्मार्थ स्वास्थ्य शिविर लगाया। सर्वप्रथम डा. शिव राज सिंह यादव सेंट्रल कमेटी मेंबर का अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना ने तिलक वंदन कर और पटका पहनाकर स्वागत किया। सहायक चिकित्सक राहुल यादव एवं ओम पैथोलॉजी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का भी हेनू वर्मा ने तिलक कर पटका पहना कर स्वागत किया। फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित का संगीता अग्रवाल ने तिलक वंदन कर पटका पहना कर स्वागत किया। इस चैरिटेबल स्वास्थ्य शिविर में दवाएं डा. शिवराज सिंह यादव द्वारा उपलब्ध कराई गई। शिविर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चला। शिविर में बड़ी संख्या में बदन दर्द, चक्कर, बुखार, लंग्स की समस्या, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, खासी, जुकाम कान में दर्द इत्यादि बीमारियों के मरीज आए। नशा मुक्ति की दवा भी दी गई। कई मरीजो की पत्नियां नशा छुड़ाने की दवाई ले गई। शिविर में लगभग एक सैकड़ा मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में काशीराम कालोनी की कृष्णा जाटव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित, अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना, डीओए हेनू वर्मा, डीओएफ विमल शर्मा, संगीता अग्रवाल, कमलेश शर्मा, मनोरमा पोरवाल आदि उपस्थित रहीं।