Breaking News

जिला स्तरीय खेल प्रतिभाओं का टैलेंट सर्च का चयन सम्पन्न हुआ

मनावर,मप्र। (शाहनवाज शेख) बीते दिन रविवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनावर में टैलेंट सर्च टैस्ट में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए गंधवानी, उमरबन, धरमपुरी व मनावर विकाशखण्ड के बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमे खिलाड़ियो की ऊँचाई, वजन व बीएमआई टेस्ट, बैलेंस टेस्ट, 1 मिनिट में कितने बार शिट-अप और पुश अप, सिट और रीच टैस्ट, 50 मीटर रनिंग, 600 मीटर रन/वाक कुल-115 बालक बालिकाओं सम्मिलित हुए।

        जिसमे क्वालिफाइड बालक / बालिकाओं का चयन कर संभाग स्तर पर भेजा जाएगा। चयनित खिलाड़ी इंदौर  में होने वाली टैलेंट सर्च में भाग लेंगे। उक्त जानकारी खेल और युवा कल्याण विभाग मनावर ब्लॉक समन्वयक विशाल दामके ने दी। इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी ब्रजेश मालवीया ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन किया व खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकमनाएं दी।

        खिलाड़ियो के लिए केले व बिस्किट का प्रबंद भी किया व चार ब्लॉक के पी.टी.आई व ब्लॉक समन्वयक आदि उपस्थित रहे। अशीम ठाकुर, लाल सिंह चौहान, श्रीमती नीतू सोनी, श्रीमति ममता मुजाल्दे, करण चौहान, धुले सिंह पटेल, गोपाल निगवाल, नानूराम रावत, विजय रावत, लोकेन्द्र पूरी गोस्वामी, जगदीश पाटीदार, इंदर सिंह डोडवा, धुले सिंह चौहान, जाम सिंह रावत, पूनम चंद हेंचा, संतोष सोलंकी, अजय पगारिया, गुलाब मौर्य, श्रीमती शोभा रावत, जितेंद्र खोड़े व प्रकाश वर्मा टैलेंट सर्च के आयोजन में निर्णायक की भूमिका निभाते हुए सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close