सर्वजन सुखाय पार्टी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

इन्तिजार अहमद खान इटावा।
इटावा।कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सोमवार शाम को सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीद स्मारक नुमाइश ग्राउंड पहुंच कर हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बेहद कायराना और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है,उन्होंने कहा कि सर्वजन सुखाय पार्टी इस नृशंस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है और पूरे देश के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ी है।पार्टी के प्रदेश महासचिव अभिलाख यादव ने सरकार से मांग की है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को और अधिक सशक्त बनाया जाए तथा आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव ने घटना की निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान कार्यकर्ता पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुर्दाबाद,पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुर्दाबाद,पाकिस्तान होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे।इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिलाख यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, विधानसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध गोयल व नगर अध्यक्ष दीपांशु सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।