ताइक्वांडो की तीन खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया अस्मिता प्रतियोगिता में जीते पदक
इन्तिजार अहमद खान
इटावा ताइक्वांडो की तीन महिला खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया के अस्मिता सिटी लीग ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य सहित कुल तीन पदक पर जीत हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह प्रतियोगिता 6 से 9 अगस्त के मध्य कानपुर के प्रतिष्ठित ग्रीनपार्क खेल स्टेडियम में हुई थी। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सिद्धि त्रिपाठी ने 29 किग्रा भार वर्ग के अंतर्गत स्वर्ण, आराध्या सिंह ने 68 किग्रा भार से अधिक की श्रेणी में रजत और वैष्णवी यादव ने 37 किग्रा. भार के अंतर्गत कांस्य पदक जीत कर अपने जनपद का नाम रोशन किया।
पदक जीतने के बाद तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षकों नबीला, हरि गोविंद सिंह और श्यामजी सक्सेना तथा अपने माता-पिता को जीत का श्रेय दिया। प्रशिक्षक और कोषाध्यक्ष नबीला ने बताया कि सिद्धि को आगे खेलों इंडिया अस्मिता लीग फेज 2 के लिए चयनित किया गया है। यह बेहद प्रतिष्ठित और कठिन प्रतियोगिता है जिसके लिए सिद्धि के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यकम को निर्धारित किया गया है। खिलाड़ियों के इस विजय अवसर पर सचिव रोहित द्विवेदी और मीडिया प्रभारी तरुणरंजन गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया और खिलाड़ियों को सफलता की बधाई दी।