थाने की जीप को टककर मार कर उप निरीक्षक को जान से मारने की कोशिश
आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
शमशाबाद फर्रुखाबाद।अवैध खनन के कारोबार से जुड़े माफियाओ द्वारा पुलिस से अभद्रता जान मॉल की धमकी उपनिरीक्षक की तहरीर पर शमशाबाद थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी फैज बाग के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार से जुड़े माफियाओं में सुरेश चंद्र पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम पुत्र सुधांशु तथा भतीजा विशाल निवासी गढ़ ग्राम खुडना धम गमा के खिलाफ शमशाबाद थाने में तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा मंगलवार दोपहर सरकारी कार संख्या यूपी 76 जी 0243 द्वार हमराह नितिन कुमार के साथ आईजीआरएस बैंक चेकिंग के लिए गए थे ग्राम खुडना धम गमा स्थित ग्राम प्रधान सुधीर गंगवार के पुत्र अमन गंगवार से आवश्यक पुछतांछ कर रहे थे उसी दौरान आरोपी सुरेश चंद्र पुत्र राधेश्याम मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकला जब उसे रोकने तथा अपबश्यक प्रपत्र दिखाने को कहा तो आरोपी अक्रोशित हो गया और अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागा आरोपी द्वारा एक गोदाम में मिट्टी पलट दी गई जब उपनिरीक्षक द्वारा विरोध किया गया तो अक्रोशित आरोपी हमलावर हो गए और अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे पीछा करने पर आरोपियों द्वारा ट्रेक्टर ट्राली ऊपर चढ़ाने की कोशिश की गई इसी के साथ जान मॉल की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। उपनिरीक्षक द्वारा दर्ज कराएगी रिपोर्ट के अनुसार अवैध खनन के कारोबार में लगे ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया उधर शमसाबाद थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अभद्रता ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास तथा जानमॉल की धमकी एवं सरकारी कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।