Breaking News

दक्षिणी दिल्ली में निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा…क्षेत्रवासियों का मिला अपार स्नेह व आशीर्वाद- रमेश बिधूड़ी

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से राष्ट्र निर्माण के कार्यां में समाज के सभी वर्गां के योगदान के उद्देश्य को साकार करने के लिए केंद्रीय मंत्री मंडल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जातियॉं एवं महिलाओं को मंत्री पद देकर शामिल किया गया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आदरणीय आवास और शहरी विकास और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी जी एवं सांसद  रमेश बिधूड़ी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। बदरपुर विधान सभा में यात्रा प्रारंभ से पूर्व  हरदीप पुरी जी एवं सांसद  रमेश बिधूड़ी जी द्वारा जैतपुर वैक्सीन सेन्टर का दौरा किया गया उसके बाद गुरू सिंह सभा गुरूद्वारे में माथा टैक कर शहीद भगत सिंह चौक, जैतपुर, में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उन्हें नमन कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  आदेश गुप्ता जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रभारी  बैजयंत पांडा जी, बदरपुर विधायक एवं नेता विपक्ष रामबीर बिधूड़ी उपस्थित रहे। 

यात्रा बदरपुर से चलकर शिव मन्दिर प्रहलादपुर-सूरजकुण्ड मोड़-विश्वकर्मा कॉलोनी-सीसीआई मोड़ तुगलकाबाद गॉंव-इन्दिरा कल्याण विहार-सी-लाल चौक-कालकाजी गिरी नगर-गली न0-1 धर्मशाला-गोविन्दपुरी गली न0-4-एल ब्लॉक गुरूद्वारा- गोल चक्कर कालकाजी मार्किट-होलसेल मार्किट-हनुमान मन्दिर गोविन्दपुरी गली न0. 13-काली मन्दिर भूमिहीन कैम्प-तुगलकाबाद एक्स. जगदम्बा रोड़-तारा अपार्टमेन्ट-गली न0.18 तुगलकाबाद एक्स.-गली न0-32 तु0बाद एक्स.-संगम विहार टी-प्वाईन्ट-हमदर्द-बत्रा हॉस्पिटल-मंगल बाजार रोड़-स्वामी नारायण मन्दिर-वायुसेनाबाद तिगड़ी चौक-तिगड़ी एसबीआई रोड़-नई बस्ती-चौपाल-देवली बस स्टैण्ड-देवली गॉंव-दुग्गल कॉलोनी-खानपुर-सैदुलाजाब ईग्नू रोड़-साकेत मेट्रो स्टेशन-लाड़ो सराय बस स्टैण्ड-कुतुब मेट्रो स्टेशन-तिरंगा चौक-जैन मन्दिर-सीडीआर चौक-अंधेरिया मोड़-कार मार्किट-मसूदपुर बिकानेर-डी 6 फ्लाईओवर वसंत कुंज-छोटी रेड़ लाइट महिपालपुर-रजोकरी फ्लाईओवर-कापसहेड़ा चौक-ओबराय फार्म-बिजवासन गौलक धाम-बिजवासन भवड़ चौक-भरथल गॉंव पहॅुंची जिसके बाद पालम,राजनगर दादा देव मेला ग्राउंड में विशाल जनसभा सम्बोधन के पश्चात यात्रा का समापन किया गया। प्रत्येक कि0मी0 पर स्थानीय निवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय श्री हरदीप पुरी एवं सांसद रमेश बिधूड़ी  का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। 

जनसभा को संबोधित करते हुए  केंद्रीय मंत्री  ने कहा कि यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से प्राप्त आशीर्वाद से अभिभूत हॅू और उनका हृदय से आभार प्रकट करता हॅू। उन्होंने कहा कि गरीबों को समर्पित मोदी जी की सरकार में समाज के प्रत्येक वर्ग को समानता का अधिकार दिया जा रहा है एवं राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक वर्ग को अपना सहयोग एवं भूमिका का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से जनकल्याण समर्पित मोदी सरकार ने 36 करोड़ जनधन खाते, 16 करोड़ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, 29 करोड़ मुद्रा लोन, 10 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ से अधिक लोगों को किसान सम्मान निधि, 11 करोड़ आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना में 1.10 करोड़ घर व ग्रामीण में 2 करोड़ घर, उज्जवला योजना में 8 करोड़ सिलेंडर (गैस चूल्हा) एवं 18 हजार गॉंवों में बिजली पहॅुंचाने जैसे अभूतपूर्व कार्य किए हैं। श्री पुरी ने यह भी बताया कि पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से कांग्रेस एवं पिछले 5 वर्षों से केजरीवाल सरकार द्वारा अनियमित कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख निवासियों के अधिकार से केवल राजनीति की जा रही थी। उन सभी लोगों को अपने मकान का मालिकाना हक देने का कार्य भी आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है। सांसद बिधूड़ी ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में भी 337 अनियमित कॉलोनियों को नियमित किया गया है। सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए  प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं  मंत्री  हरदीप पुरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यां से दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र भी वंचित नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि डी.एन.डी-जैतपुर-फरीदाबाद 6 लेन वाले 70 कि0मी0 के राष्ट्रीय राजमार्ग जिसमें 3500 करोड़ की लागत लग रही है का कार्य केंद्रीय सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माननीय श्री हरदीप पुरी के नेतृत्व में महिपालपुर फ्लाई-ओवर एवं अंडरपास जिसकी अनुमानित लागत 188 करोड़ थी को सिर्फ 162 करोड़ में रिकॉर्ड समय में बनाया गया है जिससे ना सिर्फ जनता को जाम से मुक्ति मिली है परन्तु प्रत्येक वर्ष 30 हजार लीटर ईंधन की बचत भी होगी। उन्होंने बताया कि 550 करोड़ की लागत से 33 कि0मी0 लम्बे तुगलकाबाद से साकेत साईकल ट्रेक, 66 करोड़ की लागत से द्वारका सेक्टर-8 में डीडीए के खेल परिसर व 1350 करोड़ की लागत से 24 कि0मी0 लम्बे तुगलकाबाद से एरोसिटी मेट्रो का निर्माण कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आदरणीय हरदीप पुरी  द्वारा कराया जा रहा है। इसी प्रकार 4 हजार करोड़ की लागत से लगभग 5 हजार मकानों का पुनः निर्माण श्रीनिवासपुरी में आदणीय मंत्री श्री पुरी द्वारा कराया जा रहा है। सांसद बिधूड़ी ने कहा कि एक तरफ जहॉं आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं वहीं दूसरी ओर दशकों से लम्बित श्री राम मन्दिर, कश्मीर में धारा 370, तीन तलाक जैसे कार्य भी राष्ट्रहित में किए गए हैं जिससे सशक्त भारत की एक नई नीव रखी गई है। सांसद बिधूड़ी ने आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय श्हरदीप पुरी  का अभूतपूर्व विकास कार्यों एवं क्षेत्रीय जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close