दहेज उत्पीड़न का विरोध करने पर ससुराली जानो ने 7 बच्चों की मां को मारपीट कर घर से निकाला
आसिफ राजा ब्यूरो चीफ़
दहेज उत्पीड़न का विरोध करने पर ससुराली जानो ने 7 बच्चों की मां को मारपीट कर घर से निकाला
फर्रुखाबाद। दहेज उत्पीड़न का विरोध करने पर ससुराली जानो ने 7 बच्चों की मां को मारपीट कर घर से निकाला वही महिला की तहरीर पर शमशाबाद थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव समोचीपुर चितार निवासी नगीना पुत्री इसहाक ने राजू पुत्र सत्तार निवासी पहलानी दक्षिण के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा शादी के बाद ससुराली जन दहेज की मांग कर उसका लंबे समय से उत्पीड़न करते आ रहे हैं ससुराली जनों द्वारा लगातार उत्पीड़न किए जाने के बावजूद भी महिला यह सोच कर उत्पीड़न सहती रही कि शायद आज नहीं तो कल मामला ठीक हो जाएगा इन्हीं उम्मीदों के साथ नगीना ससुराल में बनी रही पीड़ित महिला 7 बच्चों की मां बताई गई है महिला के सब्र का बांध उस वक्त टूट गया जब ससुराली जन अत्यधिक उत्पीड़न करने लगे यहां तक कि उत्पीड़न का विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट की जाने लगी एक समय ऐसा आया जब ससुराली जनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए पहले गाली गलौज किया बाद में मारपीट कर घर से निकाल दिया पीड़ित महिला को पिता के साथ शमशाबाद थाने पहुंचा जहां पति राजू के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार की शमशाबाद थाना पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेकर आरोपी पति की तलाश में गांव में छापा मारा जहां आरोपी पति को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर शमशाबाद थाने ले आई मामला यहीं नहीं थमा जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो दोनो एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपण लगाते नजर आए बताते है पहले ही नगीना का विवाह राजू के बड़े भाई जुल्फी हसन पुत्र सत्तार के साथ हुआ था जिसके दो बच्चे हुए जुल्फी हसन की मौत हो जाने के बाद नगीना का निकाह राजू से हो गया था जिससे 7 बच्चे है बताते है नगीना का पिता किसी मामले में जेल गया था जिसे छुड़ाने के लिए ससुराली जनों ने नगीना के परिजनों को जेबर इस शर्त पर दिया कर परिजनों को दिया था पिता के जेल से आने के बाद वापस दे देंगे आरोप है नगीना का पिता जेल से छूटने के बाद घर तो आ गया लेकिन ससुराली जनों को उसका जेवर वापस नहीं लौटाया गया इसी बात को लेकर महिला तथा ससुराली जनों के मध्य वाद विवाद की स्थिति बनी हुई थी सत्यता क्या है यह तो दोनों पक्षों ही जाने लेकिन महिला की तहरीर पर शमसाबाद थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया समाचार लिखे जाने तक कार्यबाही जारी थी