नगर के मुस्लिम समुदाय ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा
मनावर। धार – जिले के मनावर में आज नगर के मुस्लिम समुदाय ने त्रिपुरा में हुई घटनाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि त्रिपुरा में असामाजिक तत्वों द्वारा मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बर्बरता की गई मारपीट के साथ ही इबादतगाहो पर नुकसान पहुंचाने एवं एक रैली के माध्यम से हजरत पैगंबर साहब की प्रशंसा में कहे अपशब्द की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन में बताया कि मुस्लिम समुदाय के साथ मारपीट और जास्ती की जा रही है परंतु वहा पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। जिसको महामहिम राष्ट्रपति संज्ञान में लेते हुए ऐसे अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए। ज्ञापन में बताया गया है कि कोई भी मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति हजरत पैगंबर साहब की प्रशंसा में अपशब्द नहीं सुनेगा।
देश में गंगा जमुना तहजीब का हवाला देते हुए बताया गया कि देश में धर्मनिरपेक्ष की छवि को बरकरार रखने के लिए उचित दिशा निर्देश देवें।
इस अवसर पर शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी एवं मुस्लिम समाज जन उपस्थित रहे।