Breaking News

नगर में भी दिखा भारत बंद का असर, किसान मोर्चा ने मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

 

मनावर:- (मप्र.) नगर में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति सयुक्त किसान मोर्चा और कांग्रेस के समर्थन में भारत बंद में मनावर भी बंद रहा। सोमवार को मनावर में किसान संघर्ष समिति सयुक्त किसान मोर्चा और विधानसभा कांग्रेस के बंद में समर्थन के नेतृत्व में भारत बंद को लेकर मनावर भी शांतिपूर्ण बंद रहा। इस बंद के दौरान गांधीचौराह पर समिति के सदस्यो द्वारा 3 कृषि बिल को लेकर अपने अपने विचार रखे। इस विचारो में कैसे कृषि बिल की खामियों को बताया। इस दौरान रणवीर भाई तोमर, मधुमोहन हिरोदकर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी, वाहिद मंसूरी आदि ने संबोधन दिया। मुकेश भदौरिया ने बताया कि भारतीय किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली में पिछले 10 महीनों से तीन काले कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा मांगों को नहीं मानकर किसान को निराश किया जा रहा है। 10 महीने पूरे होने के बाद भी जो मांगे पूरी नहीं की गई है उसके लिए यह किसानों की चेतावनी है कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया है यह बिल वापस नही लिया तो किसान शांतिप्रिय तरीके से प्रदर्शन करता रहेगा। इस बंद के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, उमरबान ब्लॉक अध्यक्ष जुवान सिंह सरपंच, संतोष काकरेचा, हरी भाई वकील, जगदीश भाई, नरेंद्र जायसवाल कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष उमरबन, नाहर सिंह, कैलाश जाखड़, केदार पाटीदार, जिम्मी सावनेर, सुनील स्टार, जितेंद्र सोलंकी, इकबाल कुरेशी, सुदर्शन चंदू वर्मा, सुनील इसके, सुखदेव नर्गेश, योगेश जख्मी, निसार, जर्मन सिंह पंजाबी, सलीम भाई बादशाह, शिवराम भाई, ओम भाई कावटी, सूरज जाट शांतिलाल अचले, छतरसिंह, मोहनसिंह बुंदेला, मुकेश भगोरिया, भगवान भाई मुकाती, राजाराम धनगर, रेवाश्वंकर, बद्री भाई मुकाती सहित सैकडो कार्यकर्ताओं व किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close