Breaking News

नशिया जी जैन मंदिर में चढ़ाया गया भगवान महावीर को निर्वाण  लाडू


इन्तिजार अहमद खान
इटावा जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण लाडू महोत्सव धूमधाम से मनाया गया नगर के जिनालय में भक्तिभाव के साथ निर्वाण लाडू समर्पित किया गया श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नसियाँ जी पर सुबह से ही जैन  समाज की स्त्री पुरुष बच्चों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया था सबसे पहले पीत वस्त्र पहनकर समाज के लोगों सहित कमेटी के सदस्यों ने श्रीजी का अभिषेक किया राजेश ने म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा भजन एवं पूजन पाठ के साथ सुबह 10 बजे निर्वाण लड़  चढ़ाया गया अमावस्या को जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर ने विहार की पावापुरी की भूमि से निर्वाण प्राप्त किया था मान्यता है कि इसी दिन पाव पुरी में भगवान महावीर के चरण के स्थान के ऊपर एक छात्र स्वयं ही घूमने लगा था आज भी सभी लोग भगवान महावीर निर्वाण दिवस के रूप में दीपावली का त्योहार मनाते हुए भगवान महावीर की पूजा अर्चना करते हैं एवं निर्वाण लाडू चढ़ाते हैं भगवान महावीर को शिरोमणी निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य सुबोध जैन विशाल जैन रंगलाल परिवार को मिला
भगवान महावीर की  21 फिट ऊँची प्रतिमा पर महामंत्री धर्मेन्द्र जैन नवनीतजैन  प्रदीप जैन  महावीर जैन ने शांति धारा की भक्तों ने गाजे बाजे के साथ परिक्रमा की और लाडू समर्पित किया
शहर के लालपुरा नया शहर छपैटी चौकुजी कारनपूरा सराय शेख सहित सभी जिनालय हो मैं भक्तिभाव के साथ भगवान महावीर स्वामी को निर्माण लाडू समर्पित किया गया
इस अवसर पर नस्लीय जी कमेटी के अध्यक्ष संजीव जैन संजू व महामंत्री धर्मेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद जैन मेजर सह कोषाध्यक्ष  नवनीत जैन ववुआ अजीत जैन नवीन जैन महावीर प्रसाद जैन  पी डी जैन मनोज जैन आकाशदीप  राहुल जैन राजू जैन कमल  जैन अशोक जैन नरेश जैन जैन स्पोर्ट्स सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ प बच्चों  ने भक्तिभाव से निर्वाण लाडू चढ़ाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close