नारायन कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्टस में हुई इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता

इन्तिजार अहमद खान
इटावा।नारायन कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्टस,इटावा में मंगलवार को इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया।इस प्रतियोगिता में कॉलेज के सभी सदनों करेज,डिसिप्लिन फेथ,यूनिटी हाउस की टीमों ने भाग लिया।
*प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेंद्र शर्मा ने किया।उन्होंने छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन एकता और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।प्रारंभिक चरणों में सभी टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए।
*सेमीफ़ाइनल में यूनिटी हाउस और करेज हाउस के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ,जिसमें करेज हाउस विजयी रहा।दूसरे सेमीफइनल में फेथ और डिसिप्लिन हाउस के बीच मुक़ाबला हुआ जिसमे डिसिप्लिन हाउस विजयी रहा। फाइनल मुक़ाबला करेज हाउस व डिसिप्लिन हाउस के बीच हुआ,जिसमें डिस्पिलिन हाउस विजयी रहा।
*इस प्रकार कबडडी की इस प्रतियोगिता में डिसिप्लिन हाउस विजेता व करेज हाउस उपविजेता रहा।विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया,जबकि उपविजेता टीम को भी विशेष पुरस्कार दिए गए।प्रधानाचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि “कबड्डी हमारे देश का गौरवशाली खेल है,जो शक्ति, साहस और रणनीति का प्रतीक है।
*प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल विभाग के प्रभारी यादवेंद्र पाल सिंह व जैलेंद्र सिंह और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।पूरे कॉलेज परिसर में खेल भावना और उत्साह का माहौल बना रहा।



