निशा सक्सेना झाँसी में द बेस्ट टीचर अवार्ड से हुईं सम्मानित

इन्तिजार अहमद खान
*इटावा।स्व.महेंद्र तिवारी फाउंडेशन झाँसी (उ.प्र.) के तत्वावधान में आयोजित द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025 कार्यक्रम झाँसी के राजकीय संग्रहालय सभागार में सम्पन्न हुआ,जिसमें देशभर से 1500 शिक्षकों ने अवार्ड के लिये आवेदन किया था,इनमें से मात्र 51 शिक्षकों का चयन हुआ।*
*उत्तर प्रदेश के केवल 15 शिक्षक चयनित हो सके, जनपद इटावा से 40 शिक्षकों ने आवेदन किया था,जिसमें मात्र एक शिक्षिका निशा सक्सेना का चयन हुआ,जो वर्तमान में पी.एम.श्री.कम्पोजिट विद्यालय कांधनी, बढ़पुरा में कार्यरत हैं।यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षकों को दिया जाता है।*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) झाँसी मण्डल राजू राणा ने निशा सक्सेना को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया एवं बधाई दी।निशा सक्सेना को गत 5 सितंबर को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी अलंकृत किया जा चुका है। विशिष्ट अतिथि डा.वी.के. त्रिवेदी पूर्व संपादक ‘एकता’ पत्रिका उ.प्र.बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित, संयोजक साधना तिवारी एवं मृत्युंजय तिवारी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।समाजसेवी शिक्षक ललित सक्सेना ने कहा कि निशा सक्सेना ने अवार्ड अर्जित कर जनपद इटावा को गौरवान्वित किया है।*
*इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत में ख़ुशी की लहर है।बी.एस.ए.डा. राजेश कुमार,डायट प्राचार्य डा. प्रेमपाल सिंह,बीईओ वीरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य जीआईसी डा. दीपक सक्सेना,डा.ज्ञानचन्द्र सक्सेना, ललित सक्सेना,प्रशा. अधि.देवेंद्र सक्सेना,डा.शिवराज सिंह यादव, अभिषेक दुबे,कामना सिंह,रवीन्द्र गुप्ता,इन्द्र नारायण पांडे,हरिश्चन्द्र सक्सेना,के.के. सक्सेना,हरस्वरुप सक्सेना, दीप बिसारिया आदि नगर के कई शिक्षाविदों,शुभचिंतकों एवं शिक्षकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं हैं।*