पुलिस और पत्रकारों ने किया रक्तदान

इन्तिजार अहमद खान
जसवन्तनगर /इटावा।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग द्वारा जसवंतनगर थाना परिसर में आज एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस थानों में साप्ताहिक रक्तदान अभियान का हिस्सा था।
थाना जसवंतनगर के प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी ने फीता काटकर इस शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं रक्तदान करके एक प्रेरणादायक पहल की और सभी को आह्वान किया कि वे इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यह शिविर शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे पुलिस रक्तदान सप्ताह की श्रृंखला का तीसरा चरण था। इससे पूर्व 1 नवंबर को इकदिल थाना और 2 नवंबर को बकेवर, 4 नवम्बर को बसरेहर थाने में,5 नवंबर को सैफई, 7 नवम्बर थाना करहल और आज 9 नवम्बर को थाना जसवन्तनगर में भी रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
इस रक्तदान अभियान में ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग के डॉ० आदित्या शिवहरे एवं कैंप इंचार्ज व टेक्निकल ऑफिसर डॉ राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक समर्पित टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इस टीम में सुनील स्वामी , टेक्निकल ऑफिसर, इशू एम एल टी नर्सिंग ऑफिसर, रामश्रुप , बृजेश,कपिल दुबे , अवध किशोर, राजेश यादव, विमलेश एम टी डब्लू,सुनील कुमार प्रियंका पाल आदि टीम शामिल रही।
थाना जसवंतनगर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 35 लोगों ने पंजीकरण कराया और 13 उपनिरीक्षक व कांस्टेबल समेत 2 पत्रकारों ने रक्तदान कर जीवनदान का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। यह अभियान समाज में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्त की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रक्तदान शिविर में जसवन्तनगर थाना इंचार्ज कमल भाटी, एस आई मनीष कुमार , एस आई शुभम् वर्मा, तरुण कुमार, अजय कुमार, पिंटू कुमार, अरविंद कुमार जसवीर सिंह, अरविंद सिंह विवेक कुमार, मनीष, सतेंद्र सिंह, पत्रकार आलोक कुमार पत्रकार मोहम्मद आमीन भाई,आदि लोगों ने ब्लड डोनेट किया।



