Breaking News

पुलिस चौकी सिंघाना थाना मनावर द्वारा मोटर साइकल सहित अवैध हथियार लेकर घुमने वाले को पकड़ा

आरोपी के कब्जे से कुल 01 देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतुस बरामद किया

मनावर:- (शाहनवाज शेख) थाना मनावर क्षेत्र से लगातार अवैध हथियार कि तस्करी कि सुचना पर धार पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रताप सिह, तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी मनावर श्री धीरज बब्बर व थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय के निर्देशन मे अवैध हथियार के क्रय विक्रय करने वालो के उपर मुखबीर मामुर कर सतत निगरानी रखी जा रही थी। दिनांक 03/10/2021 को गणपुर हाईस्कूल के सामने दौरान वाहन चैकिंग के मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर कि गाडी पर एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घुम रहा है बाद दौराने चैकिंग मुखबीर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति बिना नम्बर कि पैशन प्रो.मोटर साइकल चलाकर गणुपर तरफ आते दिखा जिसे फोर्स कि मदद से रोका व नाम पता पुछते उसने अपना नाम मंशाराम पिता नत्थु बिल्लोरे जाति चमार उम्र 52 साल निवासी नर्मदानगर बसावहट थाना कुक्षी जिला धार का होना बताया जिसकी तलाशी मे लेते समय आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल व जेब मे से एक पिस्टल का राउण्ड मिला बाद आरोपी मंशाराम के कब्जे से एक देशी पिस्टल , एक जिन्दा राउण्ड और बिना नम्बर कि पेशन प्रो मोटर साइकल को जप्त कर आरोपी मंशाराम को गिरफ्तार किया गया। बाद अपराध धारा 25,27आर्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया।

कार्यवाही मे मुख्य रूप से थाना मनावर के निरीक्षक बृजेश कुमार मालवीय, चौकी प्रभारी सिँघाना कार्यवाहक उनि. नारायणसिंह कटारा प्रआर. 568 मालसिंह कौशल, आर.403 रमेश भोसले, आर.519 ओमप्रकाश सिसोदिया का कार्य सराहनीय रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close