फरवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करें- कलेक्टर डॉ जैन
धार। मप्र :- कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने एक कक्ष में पी.एम.ई.जी.पी योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 92 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति पर आदेशित किया गया कि फरवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करें। बैंको द्वारा संचालित मुद्रा योजना की प्रगति पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त कर 25 फरवरी तक लक्ष्य पूर्ति कराने हेतु आग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया। उन्होंने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण एवं एल.डी.एम का निर्देशित किया गया कि आज नगरीय निकाय के सभी सी.एम.ओ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से चर्चा कर लक्ष्य के पूर्ति में संबंध में निर्देशित करें।
बैठक में कलेक्टर डॉ जैन ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि वे जिले में देखे कि कहा पर निर्माण एवं सेवा क्षेत्र के सेक्टर में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की संभावन है जिसके प्रस्ताव मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में तैयार किये जा सके इसके लिए आगामी 2 दिन में कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अन्तर्गत केवल नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु परियोजना लागत उद्योगों हेतु 1 लाख से 50 लाख तक की परियोजनायें, व्यवसाय एवं सेवा हेतु 1 लाख से 25 लाख की परियाजनायें तक के लिये सभी वर्ग के लोग आवेदन कर सकते है । जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष हों एवं 12 वी कक्षा उत्तीर्ण हो वे अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है। योजना में स्वीकृत ऋण राशि पर 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष के मान से 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान एवं सी.जी.टी.एम.एस ई गारंटी विभाग द्वारा दिये जाने का प्रवाधान है।
इस दौरान बैठक में डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान सहित अधिकारी मौजूद रहे।