Breaking News

मध्यप्रदेश : कलेक्टर डॉ जैन ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी, विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों पर आधारित झॉकी का हुआ प्रदर्शन

धार कलेक्टर ध्वजारोहण करते हुए

मनावर में विधायक ने मेला मैदान, एसडीएम ने तहसील कार्यालय, जेल परिसर, मंडी प्रांगण एवं एसडीओपी ने पुलिस कार्यालय में तिरंगा फहराया।

धार :- जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय के किला मैदान पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। डॉ जैन ने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार भी साथ थे। बाद में डॉ जैन ने मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। साथ ही अनेकता में एकता के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। कार्यक्रम में सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्षफायर तथा महामहिम राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगाये गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय धुन भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, वन विभाग द्वारा संयुक्त परेड की गई। इसके बाद कलेक्टर डॉ जैन ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया।

परेड ग्राउंड पर सलामी के दौरान

   इस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं एवं गतिविधिायों पर आधारित आकर्षक झांकियॉ भी निकाली गई।

झांकियों में स्वास्थ्य विभाग को मिला प्रथम स्थान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत, वन विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों पर आधारित झांकियॉ निकाली गई। झांकियो में स्वास्थ्य विभाग को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।  संयुक्त परेड में विशेष सशस्त्र पुलिस बल को प्रथम ,जिला पुलिस बल महिला को द्वितीय तथा होमगार्ड को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । इस समारोह में कलेक्टर डॉ जैन द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शील्ड व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

धार कलेक्टर के साथ एसडीओपी धीरज बब्बर, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार

     समारोह में क्षेत्रीय विधायक नीना वर्मा, राजीव यादव ,नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान, नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानियॉ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा
जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण, पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ जैन ने अपने निवास, कार्यालय तथा उदय रंजन क्लब में भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान भी प्रस्तुत किया।

मनावर….

मनावर ध्वजारोहण के दौरान विधायक, एसडीएम पूर्व मंत्री व अन्य

मनावर में विधायक डॉक्टर अलावा ने पूर्व मंत्री रंजना बघेल नपा अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार, एसडीएम शिवांगी जोशी की उपस्थिति में हर साल की तरह मेला मैदान प्रांगण में ध्वजारोहण किया।

तहसील कार्यालय

वही एसडीम शिवांगी जोशी ने तहसील कार्यालय जेल परिसर एवं मंडी प्रांगण में ध्वजारोहण किया।

एसडीएम शिवांगी जोशी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार


एसडीओपी धीरज बब्बर ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया। एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए धार कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन और एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा सम्मानित किया गया।

एसडीओपी धीरज बब्बर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close