Breaking News

मध्यप्रदेश : मनावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख रुपये कीमत के गांजे के कुल 1064 पौधे जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार

मनावर, जिला पुलिस प्रशासन

मनावर। धार :- (शाहनवाज शेख) मध्य प्रदेश का धार जिला एक बार फिर मादक पदार्थ को लेकर चर्चाओं में है। बीते दिन मनावर थाना उमरबन चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कीमत 60 लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त किए। आपको बता दे की पुलिस अधिक्षक धार आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पिछले कई महीनों से अवैध मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय व तस्करी के विरूध्द विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ब्रजेश मालवीय, चौकी प्रभारी बाकानेर राहुल चौहान, चौकी प्रभारी उमरबन उनि. अभिषेक जाधव, उनि. जितेन्द्र बघेल , उनि. नीरज कोचले, उनि. प्रकाश अलावा, सउनि. राजेश हाडा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।

पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र पिता देवीसिंह डावर जाति भीलाला उम्र 43 साल नि.ग्राम मोहाली
मनावर के यहां दबिश दी। घटनास्थल ग्राम मोहाली राजेन्द्र डावर के खेत में 4 बजे से रात्रि 12 बजे के बीच उनि प्रकाश अलावा, उनि अभिषेक जाधव की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेन्द्र के खेत से 113 पौधे गांजे जिनका कुल वजन 88.6 किलोग्राम पाया गया। जिन्हे जप्त किया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूध्द अपराध क्र. 964/21 धारा 8/20 NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी के साथ मनावर पुलिस

दूसरे आरोपी बुधनसिंह पिता देवीसिंह डावर जाति भीलाला उम्र 33 साल नि. ग्राम मुहाली डावरपुरा मनावर के ग्राम मुहाली बुधनसिंह डावर का खेत में शाम 5 बजे से देर रात्रि 1 बजे से अधिक समय तक कार्यवाही की गई। जिसमे उनि राहुल चौहान व सउनि राजेश हाडा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी बुधनसिंह के खेत से 204 पौधे गांजे जिनका कुल वजन 249.5 किलोग्राम पाया गया जिन्हे जप्त किया गया, जिसकी किमत लगभग 12 लाख 50 हजार रूपये। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 965/21 धारा 8/20 NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

अलग-अलग तीन जगह छापा मारने पर फतेहसिंह पिता फाटल्या निगंवाल उम्र 45 साल जाति भीलाला नि.ग्राम मुहाली मनावर और नानुराम पिता मुकुट डावर जाति भिलाला उम्र 32 साल नि. ग्राम मुहाली मनावर घटनास्थल ग्राम मोहाली फतेहसिंह का खेत में देर रात्रि तक कार्रवाई चलती रही। जिसमे नीरज कोचले, उनि जितेन्द्र बघेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी फतेहसिंह के खेत में 747 पौधे गांजे के पाये गये। जिनका कुल वजन 917.7 किलोग्राम पाया गया। जिन्हे जप्त किया। जिसकी किमती लगभग 45 लाख रूपये। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 966/21 धारा 8/20, 29 NDPS ACT का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

ज्ञात हो कि बीते वर्ष भी गांजे के पौधों की एक बड़ी खेप मनावर पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी जिसमें कई क्विंटल गांजा मौके पर बरामद हुआ था।

29 अक्टूबर की उक्त समस्त कार्रवाई में कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश मालवीय, चौकी प्रभारी बाकानेर राहुल चौहान, चौकी प्रभारी उमरबन उनि. अभिषेक जाधव, उनि. जितेन्द्र बघेल, उनि. नीरज कोचले, उनि. प्रकाश अलावा, सउनि. राजेश हाडा, कार्य. सउनि अनोखसिंह दुलारे, सउन दिलीप कुमार व्यास, सउनि नन्दलाल सलोने, प्र. आर. 125 बसंत, कार्य. प्र. आर. 813 मिठुसिंह, प्र.आर. 601 मेहन्द्रसिंह, कार्य. प्र. आर. 364 रेलसिंह,आर.945 राघवेन्द्र, आर.402 नाहरसिंह, आर. 1058 निखिल, आर.1028 प्रदीप, आर. 300 रविन्द्र खन्ना, आर. 1080 सुनिल तरेटिया, आर.382 सौरभ, आर 1015 राहुल कुमार, आर.1024 सचिन, आर. 1116 वकील, आर. 847 बाबुसिंह, आर. 848 नवलसिंह, आर. 877 अनुज तिवारी, 749 अरविंद, आर. 1068 सुनिल, सैनिक 317 रणजीत जाट का विशेष योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close