मनावर एसडीएम शिवांगी जोशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
मनावर। मप्र :- कोरोना संक्रमित व अन्य बीमारियों के मामलों को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिंवागी जोशी द्वारा पहुचकर औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अस्पताल परिसर के समस्त कक्ष एवं वार्ड का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु स्वास्थ विभाग के अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिये गये। स्वास्थ केन्द्र पर चिकित्सक एवं पैरामेडिकल से जुडे कर्मचारीयों से भी जानकारी ली गई तथा अस्पताल परिषर में पडी अनावश्यक सामाग्री के प्रति नाराजगी जाहिर कर उसे तुरन्त हटाने हेतु निर्देशित किया गया।
औषधि भंडारगृह में जाकर औषधि की उपलब्धता की जॉच की गई एवं जो औषधियाँ नहीं पाई गई उसके लिये जिला औषधि भंडार गृह से मांग पत्रक के द्वारा उपलब्ध कराने के लिये कहाँ गया। एसडीएम द्वारा लेब रुम में जाँच उपकरण किट की जानकारी ली गई। केन्द्र में भर्ती कुपोशित बच्चों की डाइट के संबंध में उपलब्ध स्टॉफ से जानकारी ली गई। साथ ही वार्ड में भर्ती कोपोषित बच्चों की माता से भी चर्चा की गई।
स्वास्थ केन्द्र पर एक्सरे रुम, नेत्र कक्ष, कोविड वार्ड, आपरेशन कक्ष, ड्रेसिंग रूम, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष तथा कोविड चाईल्ड वार्ड का निरीक्षण भी किया गया, जहाँ मोजूद बीएमओ डॉ. जी. एस. चौहान के द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर बीपीएम मुकेश पाटीदार, रुपक पाटीदार एवं डाक्टर उपस्थित थे।