मनावर पुलिस ने 22 किलो गांजे के साथ 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार, एसडीओपी व थाना प्रभारी ने प्रेस कांफ्रेस में किया खुलासा
2 महीने के अंतराल में नशे की बड़ी खेप पुलिस की गिरफ्त में
मनावर:- बीते दिन मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खण्डलाई से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक MP46MG0588 पर दो व्यक्ति सोहन पिता शिवा नर्गस भिलाला निवासी खंडलाई व मुकेश पिता जसलिया मंडलोई भिलाला निवासी झेगड़ा का अपने साथ तिन प्लास्टिक की सफेद थैलियों में गांजा भर कर खण्डलाई से ग्राम काबरवा की तरफ बाहरी व्यक्ति को देने जाने वाला है, यदि तत्काल रोड पर नाकाबंदी की जावे तो उन दोनों व्यक्तियों को गांजे सहित पकड़ा जा सकता है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सिंघाना चौकी प्रभारी नारायण सिंह कटारा अपनी टीम के साथ सोनगांव फाटा ग्राम पिपली पहुंचे व नाकाबंदी कर वाहनों को चेक किया गया। कुछ देर बाद दो व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर तीन प्लास्टिक के सफेद थैली लेकर आते दिखाई दिए, जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहा था दूसरा व्यक्ति प्लास्टिक के तीनों थैलियों को अपने बीच जांघों के ऊपर एक के ऊपर एक थैली लेकर बैठा हुआ था। जो पुलिस को अपनी ओर आते देख कर भागने का प्रयास करने लगा। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके पास रखी तीन सफेद प्लास्टिक की थैलियों को चेक करते वक्त मादक पदार्थ गांजा होना बताया। जिसका वजन करते हुए कुल 22 किलो गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 3 लाख 30 हजार का होना पाया। बाद आरोपीगण सोहन पिता शिवा नर्गस भिलाला निवासी खंडलाई व मुकेश पिता जसलिया मंडलोई भिलाला निवासी झेगदा से उक्त मादक पदार्थ गांजा व प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक mp 46 mg 0588 को जप्त कर अपराध धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्रवाई में एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय, चौकी प्रभारी सिंघाना नारायण सिंह कटारा, चौकी प्रभारी वाकानेर राहुल चौहान, जितेंद्र सिंह बघेल, नीरज कोचले, प्रकाश अलावा, राजेश हाडा, रमेश, ओमप्रकाश, नवल सिंह, नवल, सौरव पवार, सैनिक राकेश का सराहनीय योगदान रहा।