Breaking News

महामना के मानस पुत्रों ने निःशुल्क कोचिंग का किया शुभारम्भ

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (महामना की बगिया) के नूतन एवम् पुरातन छात्रों ने भारत रत्न पण्डित मदन मोहन मालवीय जी के आदर्शों एवं मूल्यों का अनुसरण करते हुए शिक्षा को समाज के हर तबके (गरीब बच्चों) तक पहुंचाने के लिए आज पुनः एक निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ सीरगोवर्धनपुर बी. एच. यू. वाराणसी में किया। जिसका उद्धेश्य गरीब एवं शिक्षा से वंचित रह गए, उन नव – निहालो तथा किशोरों को शिक्षित एवं पल्लवित- पुष्पित करना है। जिनकी पारिवारिक स्थिति अत्यंत दयनीय एवं असहाय है। उन माता – पिता से हमने आग्रह किया की आप बच्चों को महामना सेवा समिति के कोचिंग में भेजे, आपके बच्चों के पढ़ाई -लिखाई का सारा खर्च काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (महामना सेवा समिति) के नूतन एवं पुरातन छात्रों द्वारा किया जायेगा। जिससे ये नव-निहाल बच्चे भी पढ़ लिख कर अपने सपनों को साकार कर सकें। महामना निःशुल्क कोचिंग  सीर गोवर्धनपुर बी. एच. यू. वाराणसी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, राजकुमार पाण्डेय  (चौकी प्रभारी बी. एच .यू.) थाना लंका एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. अखिल मेहरोत्रा ( शारिरिक शिक्षा विभाग), काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहे। मुख्य अतिथि ने प्यारे बच्चों के लिए बहुत ही प्रेरक बातें कहीं जिससे बच्चें बहुत खुश थे तथा अध्यापक को यह सलाह  दिया कि बच्चों को  शिक्षण की “करके सिखाने “की विधि पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि इस उम्र में बच्चों की याद करने (रटने), और देख कर, सीखन की अद्भुत क्षमता होती है। बच्चा इस उम्र में जो सीखता है वह उसके मस्तिष्क पटल पर सदैव के लिए अंकित हो जाता है। 

वहीं दूसरी तरफ हमारे विशिष्ट अतिथि जी ने भी बच्चों के समुचित मानसिक विकास के लिए उचित शैक्षणिक वातावरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। क्योंकि बच्चों पर वातावरण का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है यदि शैक्षणिक वातावरण अच्छा होगा तो बच्चे तेज़ी से सीखते है।महामना सेवा समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष बाबा शेष नाथ चौहान ने बताया काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नूतन एवं पुरातन छात्रों द्वारा वर्तमान समय में प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर कई जिलों में भी अनेक निःशुल्क कोचिंग चल रहें हैं। जिसमें बच्चों के समुचित विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहें हैं।

इस प्रोगाम में मुख्य रूप से  सुनील यादव, ग़ालिब अन्सारी, राज कुमार गुड्डू, अनूप सिंह, प्रशांत यादव बीडीसी, अरविंद गुप्ता, आशीष यादव, जय प्रकाश, शिखर अन्य सदस्य व गांव के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close