मां भारती के शाहीद सैनिकों की याद मेें जलाये दीपक

इन्तिजार अहमद खान
इटावा दीपावली के शुभ महोत्सव की संध्या पर भारतीय पूर्व सैनिक लीग इटावा जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह एवं समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष/प्रमुख समाज सेवी – डॉ हरिशंकर पटेल जी के नेतृत्व में सैनिक कल्याण बोर्ड ,इटावा के कार्यालय मेें शहीद स्तंभ पर जाकर शहीदों को दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन शहीदों को याद किया जिन्होंने अपनी जान कुर्बान करते हुए मां भारती की रक्षा की सभी पूर्व सैनिकों ने इटावा के उन शहीदों के नाम से एक-एक दीपक जलाया उपस्थिति इस प्रकार रही महामंत्री सूबेदार मेजर कृपाल सिंह कैप्टन अरविंद यादव कैप्टन सुरेश बाबू कोषाध्यक्ष श्री बृजेश यादव श्री केपी सिंह श्री रामदास सिंह श्री जय श्री राम कारगिल विजेता श्री श्याम वीर सिंह यादव श्री अवधेश यादव श्री हरकेश यादव श्री नाथूराम श्री राजेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे