मुंह में रखकर ला रहा था करीब 1 किलो सोना- तलाशी में गया पकड़ा
तलाशी के दौरान तलाशी के दौरान उनके पास से डेंचर के रूप में सोना और एक धातु की चेन और तीसरे व्यक्ति की छिपी हुई जेब से सोना बरामद किया है।
नई दिल्ली। कस्टम विभाग ने विदेश से छुपा कर ला रहे तीन सोने तस्करों एवं उसके रिसीवर को पकड़ लिया है। तलाशी के दौरान तलाशी के दौरान उनके पास से डेंचर के रूप में सोना और एक धातु की चेन और तीसरे व्यक्ति की छिपी हुई जेब से सोना बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त की रात्रि को दिल्ली के सीमा शुल्क विभाग ने दुबई से आ रहे उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंह के अंदर छिपाकर ला रहे सोने की तस्करी के आरोप में अरेस्ट कर लिया है। इसी दौरान उनके पास से डेंजर के रूप में 951 ग्राम सोना और एक धातु की चेन बरामद की गई। इसके अतिरिक्त 28 अगस्त की रात्रि में ही एआईयू और आईजीआई एयरपोर्ट के अफसरों ने प्रोफाइलिंग के आधार पर मस्कट से आने वाले 1 भारतीय नागरिक को रोका। तलाशी लेने के पश्चात उसकी जींस में छिपी जेब से भूरे रंग के पेस्ट के रूप में 1801 ग्राम सोना बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे के बाहर से उसके रिसीवर को भी पकड़ लिया गया था।