Breaking News
मुख्य विकास अधिकारी के आवास पर कोबरा सांप निकलने से कर्मचारियों मे मचा हड़कंप

इटावा। सांप निकलने की सूचना पर पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) महासचिव डॉ राजीव चौहान ने वन विभाग को अवगत कराते हुए अपनी संस्था स्कॉन की टीम मौके पर भेजा
टीम ने गमलो के पीछे छुपे हुए कोबरा को सुरक्षित निकालकर पकड़ा
स्कॉन जिला समन्वयक रतन तिवारी ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग काला सांप व नाग भी कहते है। कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।
बचाव अभियान में कर्मचारियों का सहयोग रहा।