मोतीझील वाले बाबा का सालाना उर्स 11 व 12 अक्टूबर को, तैयारियां शुरू

इन्तिजार अहमद खान
इटावा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष मोतीझील वाले सैयद बाबा का 21वां सालाना उर्स मुबारक बड़े ही उत्साह और शानोशौकत के साथ 11 अक्टूबर शनिवार व 12 अक्टूबर रविवार को आयोजित होगा, उर्स की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।
उक्त जानकारी देते हुए उर्स के आयोजक अरशद मंसूर व ज़फर मंसूर ने बताया कि 11 अक्टूबर को बाद नमाजे जोहर कुरान ख्वानी होगी, बाद नमाज ईशा चादर व गामर पेश होंगीं। उसके बाद महफिल ए समा (कवाली) का आयोजन होगा जिसमें इकराम पेन्टर वारसी कव्वाल फ़ीरोजाबाद कलाम पेश करेंगे।12 अक्टूबर दिन इतवार को सुबह 10 बजे महफिल ए रंग, दोपहर एक बजे कुल शरीफ उसके बाद तबर्रुक (प्रसाद) वितरित होगा। आयोजकों ने कहा कोई भी उर्स के नाम पर किसी भी चंदा न दे उर्स में चंदा नहीं लिया जाता है। आयोजकों ने बताया कि मोतीझील वाले सैयद बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां चल रही हैं, दरगाह की साफ सफाई, पुताई का काम शुरू हो गया है। आयोजक अरशद मंसूर व ज़फर मंसूर सहित अज़हर, मज़हर, ज़ारयाब अहमद, शाहज़मन, अरशद, अब्दुल्लाह ज़फर ने शहर के लोगों से उर्स में भाग लेने और जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की अपील की है।