यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद वाराणसी पहुंचे, हुआ जोरदार स्वागत
वाराणसी, 23 सितंबर । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार वाराणसी पहुंचे. पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष डॉ गुफरान जावेद के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान समिति के सदस्य और अन्य लोगों ने राज्यमंत्री डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि अपने लोगों द्वारा मिले इस सम्मान से उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है. सरकार ने जो मुझे मौक़ा दिया है, उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में सरकार के बताये अनुसार मदरसों के कायाकल्प के लिए कार्य किया जाएगा. मदरसों में दी जाने वाली अरबी और उर्दू भाषा के आलावा भी इंग्लिश, साइंस, ज्योग्राफी और कंप्यूटर आदि विषयों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
वही पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष डॉ गुफरान जावेद ने कहा कि डॉ इफ्तिखार जावेद के मदरसा शिक्षा परिषद का चेयरमैन बनाए जाने से हम सभी बहुत खुश हैं. मदरसा बोर्ड को नित्य नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने के लिए ये पूरी कोशिश करेंगे. इस मौके पर हुमा बानो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंत्री, इकबाल अहमद अंसारी पूर्व सदस्य वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, महफूज खान, इम्तियाज अहमद हाफिज, अल्ताफ बरकाती, मोहम्मद अकरम, अरशद खान, डॉ आर एन श्रीवास्तव पूर्व स्वास्थ्य निदेशक उत्तर प्रदेश, अलका अस्थाना और एडवोकेट कमर अली निशान अली परवेज नूर मोहम्मद कादरी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कलाम अंसारी और क्षेत्रीय महामंत्री इमतियाज जमा खान शानू आदि उपस्थित थे.