वर्ल्ड हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन व समाजसेवियों ने कंबल बांटे
ब्यूरो रिपोर्ट
घरौंडा । हरियाणा के घरौंडा में वर्ल्ड हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के साथ राज बसेरा और अमन करण इंटरनेशनल संस्थाओं ने मिलकर गरीब व जरूरतमंदों को कंबल बांटे। घरौंडा की अनाज मंडी में हुए इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति भी पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन निर्माता निर्देशक व बालीवुड फाइट डायरेक्टर बॉबी सिंह ने किया। इस मौके पर डी डी ए राजेश चौधरी, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नगर पालिका सुरेंद्र सिंगला और श्री सुभाष गुप्ता, मलखान सिंह राजेश हंस, रवि धीमान आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कंबल वितरण के इस संपूर्ण कार्यक्रम में राज बसेरा ग्रुप के श्री अनिल गुप्ता का सहयोग विशेष रहा। श्री अनिल गुप्ता की गैरों गैरमौजूदगी में उनके सहयोगी श्री भीम सिंह ने कंबल वितरण में प्रमुख भूमिका निभाई। साथ ही श्री भीम सिंह ने एलान किया कि भविष्य में भी वह गरीबों को ना केवल कंबल और जरूरत का सामान देते रहेंगे बल्कि उन्होंने अपनी रियल स्टेट कंपनी की तरफ से एक घोषणा की जिसमें उन्होंने किराए के मकान में रहने वाले लोगों को किराए जितनी राशि में अपना मकान देने का वायदा किया। कार्यक्रम में दो मॉडल व एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी वह जरा खान भी मौजूद थी। वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन योगराज शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मानव अधिकार जागरूकता के लिए विस्तार से उपस्थित लोगों को जानकारी भी दी।