वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

उत्तर प्रदेश डेस्क
वाराणसी। महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय के वाराणसी आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

थाना जीआरपी कैंट प्रभारी निरीक्षक राजोल नागर के नेतृत्व में हमराही फोर्स तथा प्रभारी आरपीएफ महोदय मय टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इस दौरान एएस चेक टीम व डॉग स्क्वॉड की सहायता से पार्सल घर, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण हाल, फुट ओवर ब्रिज, अमानती घर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म एवं ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की गहन जांच की गई।
पूरे चेकिंग अभियान के दौरान स्थिति पूर्णतः सामान्य व शांतिपूर्ण रही। सुरक्षा बलों ने यात्रियों से सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।



