वाराणसी में झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा वाराणसी में झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
अश्विनी कुमार चौहान
वाराणसी। शहर में हुई बारिश से तापमान ने भी तेजी से गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई तो लोगों को जहां से उमस से राहत मिली वहीं कई जगह जलभराव हो गया। बनारस में झमाझम बारिश – वाराणसी में दो दिन तक गरमी और उमस के बाद गुरुवार सुबह से मौसम में बदलाव दिखने लगा। सुबह से नम हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही जारी रही। करीब 11 बजे गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई तो लोगों को जहां से उमस से राहत मिली तो वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। लोगों को परेशानी का सामना का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद तापमान ने भी तेजी से गोता लगाया। लोगों ने गुलाबी ठंड का अहसास किया। तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने रहने के कारण मौसम में बदलाव आया है। वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में अगले दो दिन तक अच्छी बारिश के आसार हैं। इस वजह से तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है। गंगा के जलस्तर में बढोत्तरी की आशंका है। इस साल समय से पहले मानसून आने के बाद से ही जून से अगस्त तक तो अच्छी बारिश हुई, लेकिन सितंबर में कम हुई। इस महीने अब तक करीब 135 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। गुरुवार सुबह आसमान में बादलों की सक्रियता का दौर रहा। दिन चढ़ा तो नम हवाओं के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही तेज हो गई।