Breaking News

विकास के नाम पर ग्राम पंचायत सचिव ने लाखों डकारे

शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुए ग्राम प्रधानपुत्र

रिपोर्टर अच्छे

फर्रुखाबाद |शमसाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत समैचीपुर चितार में ग्राम सचिव द्वारा विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपया निकाल कर हड़प कर लिया गया है। जिस पर ग्राम प्रधान को कानों कान हवा तक नहीं लगने पाई।वहींजब इस बात जानकारी प्रधान पुत्र को हुई तो उसने खण्डविकास विकास अधिकारी कार्यालय पहुँचकर खण्ड विकास अधिकारी से ग्राम सचिव के खिलाफ़ शिकायत की।जब अपने ही खिलाफ़ शिकायत की सूचना ग्राम सचिव को लगी तो उसने अपने कक्ष में बुला लिया और प्रधानपुत्र को समझा बुझा कर समझा बुझाकर घर वापिस जाने को कहा|उधर खण्ड विकास अधिकारी ने शिकायत पर निष्पक्ष जाँच कर उचित कारवाई करने का आश्वाशन दिया। इस आश्वासन पर ग्राम प्रधान पुत्र घर वापिस लौट गया। प्रधान प्रतिनिधि सिजवान को रुपये निकलने की जानकारी हुई तो वह ब्लॉक कार्यालय खंड विकास अधिकारी विक्रांत तिवारी के पास पहुंचा।जहां सचिव कपिल देव त्रिपाठी को शिकायत की भनक लगने पर सचिव ने फोन कर प्रधान पुत्र को अपने कक्ष में बुला लिया और शिकायत ना करने की बात कहकर उसको समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

ग्राम प्रधानपुत्र ने लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र में सचिव पर लगाये हैं कई आरोप


ग्राम प्रधान पुत्र ने बताया की सचिव ने डोंगल नहीं दिया।डोंगल को अपने पास रखे हुए हैं।वही डोंगल से सामुदायिक शौचालय के नाम पर 1,09000 रुपये, पंचायत घर के नाम से 1,45000 तथा साफ-सफाई की ठेलियों के लिए 48,500 रुपये डोंगल से निकाल लिए हैं।युवक अजय कुमार के नाम से खाते में एकमुश्त ₹50000 डाल दिए गए। इन सब की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान पुत्र सिजवान खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने पहुंचे थे।बी डी ओ के कार्यालय में घुसते ही सचिव कपिल देव त्रिपाठी ने फोन कर उसको अपने कक्ष में बुला लिया और वही उसको समझा-बुझाकर घर पर वापस भेज दिया।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विक्रांत तिवारी ने बताया है कि लिखित रूप से शिकायत नहीं मिली है।फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जाएगी।जांच में अगर सत्यता मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close