Breaking News

वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाओ राशन ले जाओ

आसिफ़ राजा फर्रुखाबाद

शमशाबाद फर्रुखाबाद। टीकाकरण से वंचित लोगों को राशन विक्रेताओं का जोर का झटका मगर धीरे से।कहा बैक्सीनेशन प्रमाण पत्र दिखाओ राशन ले जाओ उधर राशन से वंचित लोगों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में वैक्सीनेशन के लिए भीड़ उमड़ी जानकारी के अनुसार कोविड-19 के खतरों से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे बैक्सीनेशन अभियान से खिलवाड़ करने वाले आम लोगों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गयी है क्योंकि राशन वितरण के दौरान कोटेदार राशन लेने वाले सभी लोगों से एक ही बात कह रहे हैं वैक्सीनेशन कार्ड दिखाओ राशन ले जाओ मालूम रहे सरकार एक लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस महामारी के खतरे बताकर अधिकाधिक संख्या में बैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही है फिर भी ना जाने क्यों लोग सरकार की इस बैक्सीनेशन की प्रक्रिया से बच रहे हैं बड़ी संख्या में लोग अभी भी टीकाकरण से वंचित है या तो उन्हें टीकाकरण सुविधाएं नहीं मिल पा रही है या फिर कोई न कोई समस्याए जरूर सामने आ रही है सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासिनक स्तर पहले भी लोगो को इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन के लिए सचेत किया गया था सरकार का लक्ष्य इस महामारी से बचने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान पूरा कराया जाए लेकिन इसे लापरवाही कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि अभी भी अधिकांश लोग सरकार की इस प्रक्रिया से अछूते चल रहे हैं इस बक्त ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण का कार चल रहा है लेकिन अब यहां राशन वितरण करने वाले कोटेदार ग्रामीण पत्रों से वैक्सीनेशन रिपोर्ट कार्ड मांगने लगे हैं ऐसे तमाम लोग हैं जो वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से दूर है उनके पास कार्ड नहीं है कोटेदारो द्वारा वैक्सीनेशन कार्ड की मांग किए जाने से वैक्सीनेशन से बंचित लोगों की भीड़ एक बार फिर स्वास्थ्य केंद्रों पर उमड़ने लगी है ऐसा ही नजारा सोमवार को शमशाबाद में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला जहां बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लाइन लगाते हुए देखा गया बताया गया है वैक्सीनेशन का कार्य एक बार फिर प्रगति पर है क्योंकि आम लोगों को राशन विक्रेताओं का जोर का झटका धीरे से लगा लोग इस झटके से उबरने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए एकत्रित हो रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की देर शाम तक भीड़ उमड़ती रही इस दौरान सी एच ओ शालिनी पिंकी दास तथा लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close