वैक्सीनेशन महा अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ
मनावर:- (शाहनवाज शेख) संपूर्ण देश में कोरोना के प्रहार को रोकने के लिए एवं सभी व्यक्तियों की सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन महा अभियान के अगले चरण का शुभारंभ 27 सितंबर नगर के मांगलिक भवन में सांसद छतर सिंह दरबार तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा के आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर एसडीएम राहुल चौहान, बीएमओ जी एस चौहान, सीईओ एम एल काग, तथा वैक्सीनेशन करने वाली टीम एवं नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, राहुल राठौड़, समीरमल जैन, जयस तहसील अध्यक्ष सुनील इसके, संदीप जैन व पत्रकार गण आदि उपस्थित थे।
सांसद एवं विधायक ने शेष बचे हुए व्यक्तियों को टीकाकरण के मौके पर माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया। तथा समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति अभी भी बचे हुए हैं जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह नजदीक सेंटर पर जाकर समय के साथ प्रथम और सेकंड डोज लगवाएं।
विधायक डॉ अलावा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर चर्चा की, वहीं उपस्थित एसडीएम राहुल चौहान ने विधायक को बताया कि वर्तमान में अब पूरा फोकस समस्त विभागों का अपने कार्यों के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब कोई ना छूटे इस लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है।
लक्ष्य है, अब कोई न छूटे – एसडीएम
लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए कोविड महाअभियान अंर्तगत अनुविभागीय अधिकारी राहुल चौहान, तहसीलदार सी एस धार्वे, जनपद सीईओ एम एल काग मनावर एवं समस्त अधिकारी डोर टू डोर भ्रमण कर टीका नहीं लगवाने वाले लोगों से मान मनुहार कर रहे हैं। दिनांक 27 सितंबर को एसडीएम राहुल चौहान एवं तहसीलदार सीएस धारवे, सीईओ एम एल काग, बीआरसी अजय मुवेल एव बीएसी जनशिक्षकों द्वारा मनावर विकासखंड के ग्राम जलखा, राजूखेड़ी, बोरलाई, सनमोड, टेमरिया, टेमरनी, उदीयपुरा ग्रामों में तथा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान ने गोलपुरा, टेमरनी, सोडुंल ग्रामों का भ्रमण किया तथा जो लोग टीकाकरण दल से टीका नहीं लगवा रहे थे उनको टीकाकरण के लिए समझाइश दी गई। जिससे कि व्यक्ति यो टीका लगवाया गया एव एसडीएम राहुल चौहान इसके लिए सतत प्रयत्नशील है।
अनुभाग मनावर के गंधवानी, उमरबन, मनावर तथा धरमपुरी विकासखंड एवं तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सतत संपर्क में है। एसडीएम राहुल चौहान ने यह भी बताया कि आज सभी के सम्मिलित प्रयासों से अनुभाग मनावर को दिए गए प्रथम टीका टीकाकरण डोज के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल कर लिया जावेगा इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारी घर घर जाकर टीकाकरण की सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं तथा जो लोग नहीं टीका नही लगवा रहे हैं उन्हें मनाया जा रहा है ताकि सभी को इस बीमारी से सुरक्षित किया जा सके सेवा भाव एवं सच्ची निष्ठा से कार्य करने वाले अनुभाग स्तर के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को एसडीएम राहुल चौहान द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया तथा अपेक्षा की गई की भविष्य में भी इसी प्रकार महत्वपूर्ण कार्यो को समन्वय बनाकर अपना अपना योगदान देवें तथा शेष छूटे हुए द्वितीय टीकाकरण डोज के लाभार्थियों को भी शत प्रतिशत प्रति रक्षित किया जावे ताकि इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोका जा सके।
जानकारी स्वास्थ्य विभाग के खंड विस्तार प्रशिक्षक एचसी पाचू लेकर एवं बी पी एम मुकेश पाटीदार शिक्षा विभाग के बीएससी तुकाराम पाटीदार द्वारा दी गई।
विक्षिप्त लोगो को भी लगाया कोविड-19 टीका
नगर में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश राठौड़ की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ स्वयं नगर का भ्रमण कर ऐसे विक्षिप्त और मंदबुद्धि लोगों को भी टीकाकरण किया गया जो अब तक छूटे हुए थे एवं उन पर किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं था। तीसरे चरण के शुभारंभ के बाद से ही नगर में भ्रमण कर गांधी चौराहा, बस स्टैंड, पटेल कॉलोनी, सिंघाना रोड, मेन मार्केट आदि जगह पर बैठे हुए ऐसे विक्षिप्त लोगो जो कोविड-19 टीकाकरण से वंचित थे उन्हें भी तलाश कर टिका लगाकर सुरक्षित किया गया। किस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर मंडल भाजपा के पदाधिकारी तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।