Breaking News

शराब तस्कर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सरगना शिवशंकर सेठ की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

वाराणसी

वाराणसी। बड़ागांव में शराब तस्कर गिरोह के खिलाफ मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने एक साथ आकर कार्रवाई करते हुए दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली। वाराणसी पुलिस के दस्‍तावेजों में दर्ज सरगना शिव शंकर सेठ ऊर्फ बाबू सेठ के खिलाफ पंजीकृत गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम के तहत जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश पर ये कार्रवाई की गई। इस बाबत उप जिलाधिकारी पिण्डरा राजीव राय एवं राजस्व टीम तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बड़ागांव जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में शाम को टीम ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू की तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुर्की की कार्रवाई करते हुये आरोपी शिवशंकर द्वारा अवैध तरीके से अर्जित लगभग दो करोड़ दस लाख इकहत्तर हजार सात सौ पचीस रुपए मूल्य की अर्जित चल अचल संपत्ति को विभागीय कार्रवाई के तहत कुर्क कर लिया गया। उप जिलाधिकारी पिण्डरा ने बताया कि वाराणसी में आराजी नंबर 2076 में 293.242 वर्ग मीटर, 2250 में 0.1375 हेक्टेयर, 2241 में 30.80 एवं आराजी नंबर 770, 772, 773, 774 की भूमि अवैध एवं गैर कानूनी रुप से अर्जित किया गया है, जिसे आज कुर्क कर लिया गया है।

इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पिण्डरा विकास चंद पांडेय नायब तहसीलदार साक्षी राय राजस्व निरीक्षक लालमनी लेखपाल मनीष राजभर, संतोष पटेल, श्रीप्रकाश वर्मा जय प्रकाश गौड़ एवं महिला थाना प्रभारी डॉ शालिनी सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम व काफी संख्या में महिला, पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close