Breaking News

शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर , रोटी बैंक वाराणसी ने आयोजित किया वेबिनार

वाराणसी।शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर , रोटी बैंक वाराणसी द्वारा एक  वेबिनार जिसका शीर्षक था ”सेवा और समर्पण ” आयोजित किया गया , जिसके मुख्य अतिथि प्रो. जगदीश राय ( IIT Roorkee), प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे (जूलॉजी डिपार्टमेंट काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ) और डॉ बृजेश जायसवाल ( हरिश्चंद्र पी. जी . कालेज ) उपथित थे , कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार पांडेय और विकल्प राज पांडेय जी के द्वारा किया गया , कार्यक्रम की  शुरआत में  उपाध्यक्ष रौशन पटेल ने सबका स्वागत किया साथ ही साथ  प्रणव लाहा ने अपने देश भक्ति संगीत से सभी के अंदर जोश भर दिया, उसके बाद प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे सर ने अपने विचार प्रकट किये , साथ ही साथ रोटी बैंक के कार्यों को सराहा, अगली कड़ी में प्रो. जगदीश राय सर ने शहीद भगत सिंह जी के देश सेवा और समर्पण पर प्रकाश डाला , उन्होंने ने मुख्य बात ये कही की हिन्दू लॉ और मुश्लिम लॉ तो बन गया है इंडियन लॉ की आवश्यकता है , जो देश प्रेम सिखाये, कवि सत्येंद्र शर्मा ने कविताओं से लोगो को देश सेवा और भाव से जोड़ने का प्रयाश किया , डॉ बृजेश जायसवाल सर ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर चर्चा और उनके अंदर के सच्चे समाजसेवक पर प्रकाश डाला . कार्यक्रम के अंत में दिवि वेलफेयर सोसाइटी से बीर भद्र सिंह जी ने भगत सिंह और और आज के युवाओ की तुलना की , सूरज मिश्रा ने कार्यक्रम की समापन में सबका आभार प्रकट किया , पुरे कार्यक्रम के दौरान हर किसी के द्वारा संथापक स्व किशोर कांत तिवारी जी को याद किया जाता रहा . कार्यक्रम में प्रो. जगदीश राय, प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे, डॉ बृजेश जायसवाल , रोशन पटेल ,बनारसी इश्क़ से रोहित साहनी, गायक प्रणव लाहा ,कवि सतेंद्र शर्मा ,योगेश योगी, सूरज मिश्रा , रजत श्रीवास्तव , सचिन राय ,अनूप कुमार पांडेय और विकल्प राज पांडेय आदि लोग मौजूद  थे

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close