Breaking News

श्री काशी वि‍श्‍वनाथ धाम के उद्घाटन समारोह को लेकर वाराणसी कमि‍श्‍नरेट पुलि‍स की तैयारि‍यां शुरू

वाराणसी

वाराणसी। आगामी दि‍संबर माह में होने जा रहे श्री काशी वि‍श्‍वनाथ धाम के भव्‍य उद्घाटन समारोह की तैयारि‍यां शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी खुद अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन करेंगे इसे देखते हुए वाराणसी से लेकर लखनऊ और दि‍ल्‍ली तक के प्रशासनि‍क अधि‍कारी इस महा आयोजन को भव्‍य बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी कमि‍श्‍नरेट पुलि‍स भी सुपर एक्‍टि‍व मोड में आ चुकी है। मंगलवार को पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए सतीश गणेश ने जि‍ले से सभी सीनि‍यर पुलि‍स अफसरों के साथ मीटिंग की है। वाराणसी पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने पुलिस झंडा दिवस पर मंगलवार को पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। उसके बाद उपस्थित सभी गजटेड पुलिस अफसरों संग अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। हालांकि‍ इस बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर वि‍शेष फोकस किया गया। पुलि‍स कमि‍श्‍नर ने अगले महीने लगातार होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अफसरों के साथ मंत्रणा की।

इसके अलावा अन्‍य कई मुद्दों पर भी पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए सतीश गणेश ने अफसरों को दि‍शा-नि‍र्देश दि‍ये।

इनमें एससी, एसटी एक्‍ट से सम्बन्धित मुकदमों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समय से निस्तारित करने के लि‍ये निर्देशित किया गया। गैगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने के लि‍ये संबधित को निर्देशित किया गया। थानों में पंजीकृत अभियोगों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लि‍ये प्रत्येक सब-इंस्पेक्टरों को नामवार टास्क देकर नियमित रुप से समीक्षा करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जाए। चुनाव को ध्यान में रखते हुए थानों के रजिस्टरो को अध्यावधि करने के लि‍ये निर्देशित किया। अराजक, दबंग, गुण्डा, माफिया आदि को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई किये जाने के लि‍ये निर्देशित किया। पॉक्‍सो एक्ट के अभियोगो में प्रभावी कार्रवाई किये जाने के लि‍ये निर्देशित किया गया। पुलि‍स कमि‍श्‍नर ने सभी पुलि‍स अफसरों को निर्देशित किया कि ट्रैफि‍क व्यवस्था के सुचारु संचालन के लि‍ये ठोस एक्‍शन प्‍लान बनाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही अवैध शराब और अवैध असलहों के खि‍लाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close