Breaking News
समाजवादी पार्टी के नेता आदिल खान व इरफान खान के नेतृत्व में हुआ चाइनीस मंझे का विरोध
अखलाक अहमद
वाराणसी । दिनांक 02/01/2025 को समाजवादी पार्टी के नेता आदिल खान व इरफान खान के नेतृत्व में चाइनीज मांझे का विरोध किया गया इसी बीच समाजवादी पार्टी विशेष आमंत्रित सदस्य दिलशाद अहमद थे। दिल्लू ने सभी साथियों का धन्यवाद किया। इन दिनों शहर में बिक रहे धड़ल्ले से चाइनीज़ मांझा के विरोध में बेनिया बाग नावेद कॉम्प्लेक्स के पास विरोध किया और लोगों से चाइना मांझा न खरीदने और दुकानदारों से न बेचने की अपील की गई जिसमें प्रमुख रूप से ,आमीन अहमद सिद्दीकी,इरफान अहमद, कैफ आलम,बख्तियार खान,वसीम भाई,हाजी पप्पू,बबलू शेरवानी अशफाक अहमद आदि लोग उपस्थित थे।