सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
इन्तिजार अहमद खान
इटावा।सर्वजन सुखाय पार्टी की इटावा विधानसभा क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई,जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव के द्वारा झंडा दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा में पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु मोटरसाइकिल रैली निकालेंगे और पार्टी की नीतियों को जन -जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।उन्होंने रैली में आए हुए सभी पार्टीजनों का अभिवादन करते हुए हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव,प्रमुख महासचिव रामदास यादव, प्रदेश महासचिव अभिलाख यादव,प्रदेश सचिव सुशील यादव,प्रदेश सचिव राजा यादव,प्रदेश सचिव अजय राठौर,कानपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव,इटावा जिला अध्यक्ष विनय यादव एवं कानपुर मंडल महासचिव मनोज यादव सहित कई पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे।*